Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025 : Air Force Rally Bharti 2025-इंडियन एयर फोर्स अग्निपथ अग्निवीर स्कीम 2025 के तहत एयरफोर्स ने अग्निवीर के लिए एक रिक्रूटमेंट मांगा गया है सरकारी जॉब अगर आप इस बेहतरीन एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है इंडियन नेवी ने Indian Airforce Agnipath Anginveer Scheme स्कीम के तहत भारतीय नेवी ने इसके लिए आवेदन मांगा है इसमें उम्र की बात की जाए तो कम से कम आपकी उम्र 17 साल और अधिक से आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए और जो आप आपका जो जन्म तारीख है डेट ऑफ बर्थ है वह 02.07.2005- 02.01.2009 बीच में होना चाहिए तो आप इस पोस्ट के लिए आराम से एलिजिबल है एयरफोर्स अग्निपथ 2025 में Eligibility की बात की जाए तो इसमें आपको 10+2 आपका होना कंपलसरी है जिसमें मैथ्स फिजिक्स इंग्लिश में काम से कम 50% मार्क होना चाहिए या अपने 3 साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग में किया होना चाहिए और साथ में 2 साल का वेकेशन कोर्स भी नॉन वर्टिकल सब्जेक्ट फिजिक्स मैथ्स का Any Recognized Board बोर्ड से आपने किया होना चाहिए अग्नि वीर वायु मेडिकल स्टैंडर्ड की बात की जाए तो आपकी हाइट मिनिमम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए चेस्ट 77 से लेकर 82 तक होनी चाहिए रनिंग की बात की जाए तो मिल के लिए है 1.6 किलोमीटर 7 मिनट में होना चाहिए फीमेल के लिए 1.6 किलोमीटर रन इन 8 मिनट होना चाहिए और मेल कम से कम 10 पुश यूपीएस 10 सेट अप और 20 स्कोर्स होने चाहिए और फीमेल की बात की जाए तो 10 से सेट टॉप्स 15 एस्कॉर्ट्स होनी चाहिए इस वैकेंसी के बारे में जानकारी यह भारतीय वायु सेवा ने जो पोस्टर निकला है ऑल ओवर इंडिया के लिए सब क्लास के लिए निकल गया है इसमें सैलरी की बात की जाए तो आपको मंथली पैकेज 30000 रहेगा लेकिन इन हैंड आपको 21000 आएगा सेकंड ईयर में 33000 रहेगा इन हैंड 23000 आएगा थर्ड ईयर में 36500 रहेगा इन्हें 25580 आएगा 4th ईयर में 40000 सैलरी रहेगी लेकिन इन हैंड 28000 आएगी और टोटल 30% अग्नि वीर कैंपस फंड भी आपको मिलेगा अगर आपकी उम्र 17 साल से 21 साल के बीच में है तो आज ही जाकर आप इस अग्नि वीर स्कीम के तहत एयर फोर्स में अप्लाई कर सकते हैं नीचे आपको इंपॉर्टेंट लिख क्षेत्र में सारी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट की अप्लाई लिंक पूरी जानकारी आपको नीचे दे दी जाएगी आप जाकर एक बार चेक कर सकते हैं और अप्लाई करने से पहले सारी जानकारी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार सारी जानकारी अच्छी तरीके से पढ़ लीजिए उसके बाद अपने अप्लाई कर सकते हैं
Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025
📅 Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025Important Dates
आवेदन प्रारंभ तिथि
11 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
31 जुलाई 2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
31 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि
25 सितम्बर 2025
प्रवेश पत्र जारी
जल्द सूचित किया जाएगा
💰 Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025 Application Fee
श्रेणी
शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस
₹550/-
एससी / एसटी
₹550/-
भुगतान का माध्यम
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन भुगतान करें
🎯 Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025 Age Limit
विवरण
जानकारी
न्यूनतम आयु
17.5 वर्ष
अधिकतम आयु
21 वर्ष
जन्म तिथि के बीच
02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच
आयु में छूट
नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी
Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025
पद का नाम
योग्यता
भारतीय वायुसेना अग्निवीर
अखिल भारतीय, सभी वर्गों के लिए पात्रता अधिक जानकारी जल्द अपडेट की जाएगी
💵 Indian Airforce Airmen Group Y Recruitment 2025 Salary