Ration Card Update
Ration Card Update:- जो लोग शादीशुदा हैं वह राशन कार्ड में जल्द से जल्द करवा लें यह अपडेट, वरना उनको नहीं मिलेगा यह सरकारी फायदा, होगा बहोत भारी नुकसान
सभी राज्य सरकारों की तरफ से लोगों को उनकी सुविधा के लिये राशन कार्ड जारी किया जाता है! और राशन कार्ड के मदद से सरकार की तरफ से सामान्य लोगों को कम से कम कीमतों पर लोगों को योजना के अंतर्गत अनाज मुहैया करवाया जाता है, जिसके कारण लोगों को बाजार कीमत से कम से कम दाम पर सब्सिडी वाला अनाज प्राप्त होता है!
सरकारी नौकरी और सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े इससे गरीबी में जीवन बिता रहें तबके के लोगों को इसकी काफी मदद मिलती है, हालांकि कई बार ऐसा होता हैं की कुछ छोटी-छोटी गलतियों के वजह से राशन कार्ड से मिलने वाले फायदों से लोग कही लोग वंचित भी रह जाते हैं! लेकिन आपके साथ ऐसी कोई दिख्खत ना हो इसलिये ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर आपके राशन कार्ड में जरूरी अपडेट करवा लिए जाए!
राशन कार्ड में करवा लें ये अपडेट
ऐसा होता है कि परिवार में लड़का शादी के उम्र का होता हैं तो, घर में लड़के की शादी हो जाती है और लड़के की नई-नवेली दुल्हन घर में आ जाती है, तो घर में खुशायों का मोहोल चलते रहता हैं हालांकि इन ही सभी के बीच लोग अपने घर में आए नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ने में देरी कर देते हैं!
और इस छोटी सी गलति के कारण घर के उस नए सदस्य के हिस्से का राशन उस परिवार को नहीं मिल पाता जिससे परिवार का महिने का राशन कम आता है, ऐसे समय में यह बेहद जरूरी होता है कि घर परिवार में आई एक नयें सदस्य का नाम भी जल्दी से जल्दी आपके राशन कार्ड में जुड़वा लिया जाए!
तो जैसे आप घर की बहू का नाम परिवार के राशन कार्ड में जुड़वा लेते हैं तो उसके हिस्से का राशन भी आप आपके परिवार के लिए फिर हासिल किया जा सकता है!
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए देने होंगे दस्तावेज
राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ने (Ration Card Update) के लिए सभी राज्य सरकार के हिसाब से लोगों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी साथ में उपलब्ध करवाने होंगे.
जैसे की
उस सदस्य का पुराने राशन कार्ड से नाम कटा हुआ स्लिप
उस सदस्य पॅन कार्ड
उस सदस्य का आधार कार्ड
उस सदस्य के शादी का सर्टिफिकेट
और अन्य दस्तावेज…!
इसलिये मेरा यह सुजावं हैं की शादीशुदा लोगों को उनके परिवार के राशन कार्ड में जल्द से जल्द ये नाम का अपडेट करवा लेना चाहिए.
यह काम करना भी जरूरी हैं
जैसे हमने अभी जाना की नवविवाहिता का नाम उसके माता-पिता के घर से यानी उसके पिछले घर के राशन कार्ड से कटवाना होगा जरुरी और नाम कटवाने का प्रमाण पत्र भी नये आवेदन के साथ जमा करना होगा. और साथ ही नए परिवार के घर में नवविवाहिता का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी जमा करना होता है!