ATM से निकलेगा राशन; अब गेहूं-चावल के लिए नहीं जाना पड़ेगा दुकान, जानें कैसे मिलेगी यह सुविधा..!
एटीएम से गेहूं-चावल (Wheat rice from ATM):- आप सब यह तो जानते ही होंगे की से पैसे निकाले जाते हैं: और आपने एटीएम से भी कड़कड़ाते नोट निकाले होंगे!
लेकिन क्या आपको पता हैं अब ATM से गेंहू-चावल भी निकलेगा. आपको यह बात सुनकर अजीब लगना और हैरान होना लाजमी है; लेकिन अब यह सच है लोगों को ये सुविधा मिलने जा रही हैं!
एटीएम से गेहूं-चावल (Wheat rice from ATM) एटीएम से नोट तो आपने निकाली होगी, लेकिन अब गेंहू-चावल निकलेगा, आपको यह बात सुनकर अजीब लगना और हैरान होना लाजमी है; लेकिन अब यह सच है लोगों को ये सुविधा मिलने जा रही हैं.
ATM-एटीएम मशीन के द्वारा अनाज मिलने की यह सुविधा ओडिशा में शुरू होने वाली है. ओडिशा राज्य सरकार बहोत जल्द ही; इस सुविधा के तहत सभी राशन दुकान पर एटीएम मशीन के द्वारा गेंहू-चावल यानी अनाज देने की व्यवस्था करने जा रही है! इस मशीन को Grain ATM मतलब अनाज (गेंहू-चावल) का एटीएम भी कहा जा रहा है.
कैसे काम करेगा यह ग्रेन एटीएम (Grain ATM)?
पहले राशन कार्ड धारक को इस Grain ATM मशीन में अपना या अपने राशन कार्ड मेम्बर का आधार कार्ड नंबर और उस राशन कार्ड पर अंकित कार्ड नंबर डालना हैं| इस प्रक्रिया को पुरा करते ही आपको ATM एटीएम से अनाज (गेंहू-चावल) मिल जाएगा. ओडिशा सरकार इस सुविधा को अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने जा रही है; और इस योजना के द्वारा सबसे पहला ग्रेन एटीएम (Grain ATM) भुवनेश्वर में लगने जा रहा है|
भारत के सभी जिलों में चलेगी ये सुविधा?
ओडिशा खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची उन्होंने इस योजना के बारे में ओडिशा विधानसभा में पुरी जानकारी साझा की. आगे उन्होंने कहा कि ओडिशा राज्य में सभी हित धारकों को ग्रेन एटीएम – Grain ATM से राशन दिए जाने कीपुरी तैयारी की जा रही हैं!
इस योजना के तहत शुरुआती समय में ग्रेन एटीएम शहरी भागो में लगाए जाएंगे; वह पुरा होने के बाद सभी जिलों में यह खास ग्रेन एटीएम लगाने की शुरुआत की जायेंगी! साथ ही उसके अगले चरण में सभी जिलों के ग्रामीण विभाग में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई गई हैं
विशेष कोड वाला कार्ड है जरूरी?
मंत्री अतनु सब्यसाची ने यह भी कहा कि ग्रेन एटीएम से राशन लेने के लिए कार्ड धारकों को एक विशेष कोड वाला कार्ड मुहैया कराया जाएगा उस विशेष कोड वाले कार्ड से ही ग्रेन एटीएम से राशन मिल पायेगा! और यह Grain ATM मशीन पूरी तरह से स्क्रीन टच से चलेगी. इस Grain ATM मशीन में बायोमेट्रिक सुविधा भी होगी मौजूद.
गुरुग्राम में लगाया पहला ग्रेन एटीएम?
देश में पहला ग्रेन एटीएम – Grain ATM मशीन हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया हैं. पुरे विश्व खाद्य कार्यक्रम के द्वारा सरकार के तरफ से इस मशीन को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा हैं; आपको बता दें कि इस ग्रेन एटीएम को तकनिकी भाषा में “ओटोमेटेड मल्टी कमोडिटी ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन” भी कहा जाता हैं!
तो यह लेख माध्यम से पुरी जानकारी पढने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की यह योजना क्या हैं, किस तरह यह ग्रेन एटीएम – Grain ATM मशीन काम करेगा, इस मशीन का उपयोग कैसें किया जा सकता हैं!